डीमार्ट का आईपीओ सुपरहिट, 90 गुने से ज्यादा भरा
प्रकाशित Fri, 10, 2017 पर 16:30 | स्रोत : CNBC-Awaaz
आज बंद होने वाले डीमार्ट के आईपीओ को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। दोपहर 3.15 बजे तक इश्यू 103 गुना से ज्यादा भर चुका था। साथ ही 3 बजे तक रिटेल कैटेगरी में आईपीओ को 6.73 गुना एप्लिकेशन मिला है। कंपनी की 295 से 299 के भाव पर 1866 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इश्यू का लॉट साइज 50 शेयर का है। ये इश्यू 10 मार्च तक खुला रहेगा। एवेन्यू सुपरमार्ट के प्रोमोटर जाने माने निवेशक राधाकिशन दमानी हैं। कंपनी के डीमार्ट नाम से 41 शहरों में कुल 112 रिटेल स्टोर्स हैं।