सरकार ने दी मंजूरी, आ रहा है नया प्लास्टिक का नोट
प्रकाशित Sat, 18, 2017 पर 13:55 | स्रोत : CNBC-Awaaz
नोटबंदी के समय से एक खबर चली आ रही थी कि 10 रुपये का नया प्लास्टिक का नोट आने वाला है। इस खबर पर सरकार ने आज मुहर लगा दी है। वित्त राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा है कि सरकार ने प्लास्टिक के 10 रुपये के नोट के ट्रायल को मंजूरी दे दी है। आरबीआई नए नोटों का चार शहरों में फील्ड ट्रायल करेगा। ये फैसला 10 रुपये के नोट को ज्यादा टिकाउ बनाने के लिए लिया जा रहा है।