
एशियाई बाजार गिरे, निक्केई 1.3% नीचे

जियो-पॉलिटिकल तनाव के बीच ग्लोबल बाजारों में आज सुस्ती देखने को मिल रही है। कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार गिरकर बंद हुए। इन सबका असर एशियाई बाजारों पर भी देखने को मिला है। एशियाई बाजारों में आज कोस्पी को छोड़ कर सभी अहम इंडेक्स लाल निशान में दिख रहे हैं। निक्केई करीब 235 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। जबकि एसजीएक्स निफ्टी 0.2 फीसदी टूट कर कारोबार कर रहा है। उधर कच्चा तेल उछलकर 56 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है जबकि सोने में 1.5 फीसदी की तेजी दिखी है और इसका भाव 1273 डॉलर के पार चला गया है।
जापान का निक्केई 1.3 फीसदी कमजोरी के साथ 18515 के स्तर के नीचे दिख रहा है। जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स 11 फीसदी कमजोरी के साथ 3170 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 12 फीसदी की कमजोरी के साथ 24060 अंक के आसपास नजर आ गया है। वहीं ताइवान का बाजार 0.16 फीसदी टूटकर 9815 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है। जबकि कोस्पी 0.12 फीसदी की मजबूती के साथ 2125 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं शांघाई कम्पोजिट 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 3275 अंक के आसपास कारोबार जबकि एसजीएक्स निफ्टी 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 9250 के आसपास कारोबार कर रहा है।