
Moneycontrol » समाचार » स्टॉक व्यू खबरें
आगे के कारोबार के लिए क्या हो ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी
प्रकाशित Wed, 17, 2017 पर 14:29 | स्रोत : CNBC-Awaaz
दिन का कारोबार खत्म होने में बस 1.5 घंटे का समय बचा है। आज के ट्रेड में अगर अभी तक आपने कोई कमाई का दांव नहीं लगाया है तो कोई बात नहीं। आपके पास अभी भी मौका है। हम दिन के कारोबार के बचे हुए 90 मिनटों के लिए आपके लिए सटीक स्ट्रैटेजी लेकर आते हैं जो दिला सकती है शानदार मुनाफा। तो जानें कौन से वो शेयर जो अभी भी आपकी जेब में ज्यादा पैसा लाने की क्षमता रखते हैं।
चॉइस ब्रोकिंग के असोसिएट डायरेक्टर सुमीत बगड़िया की ट्रेडिंग टिप्स
बीपीसीएलः 760 की पुट, ऊछाल पर बिकवाली करें
निर्मल बंग की टेक्निकल एनालिस्ट स्वाति होतकर की ट्रेडिंग टिप्स
भारती इंफ्राटेलः होल्ड करें, स्टॉपलॉस 370 रुपये,लक्ष्य 400 रुपये
टेक महिंद्राः होल्ड करें, स्टॉपलॉस 427 रुपये, 445 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें