रेलवे का रेट्रोफिटमेंट मिशन, सुरक्षित बनेगी ट्रेन
प्रकाशित Tue, 13, 2017 पर 16:29 | स्रोत : CNBC-Awaaz
बढ़ते रेल हादसों और जान-माल के नुकसान से निपटने के लिए भारतीय रेल नए और आधुनिक डिब्बे ला रही है। भारतीय रेल के रेट्रोफिटमेंट मिशन के नई डिज़ाइन के 40,000 डिब्बे बनाए जाएंगे। इस मिशन पर कुल 8,000 करोड़ रुपए खर्च होंगे। नए कोच में सुरक्षा उपाय और मजबूत किए जाएंगे। इन डिब्बों में मजबूत कपलर लगाए जाएंगे ताकि दुर्घटना के समय बोगियों के पलटने का खतरा कम हो। इस काम के लिए हर कोच के हिसाब से 30 लाख रुपये तक का खर्च आएगा। इस वित्तीय वर्ष में ऐसे 1000 डिब्बे जोड़ने की योजना है जिसे अगले वर्ष तक बढ़ाकर 3000 किया जाएगा।