
Moneycontrol » समाचार » स्टॉक व्यू खबरें
अरबिंदो फार्मा ₹670-675 तक जाएगा: राकेश बंसल
प्रकाशित Fri, 16, 2017 पर 11:54 | स्रोत : CNBC-Awaaz
आर के ग्लोबल के वाइस प्रेसिडेंट राकेश बंसल का कहना है कि अरबिंदो फार्मा में सबसे बुरा वक्त बीत चुका है, इसमें अब ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं है। छोटी अवधि में अरबिंदो फार्मा को 615-620 रुपये पर मजबूत सपोर्ट है। ऊपर में 670-675 रुपये तक आसानी से जा सकता है।