
Moneycontrol » समाचार » कमोडिटी खबरें
क्रूड में अच्छी उछाल, सोने में सुस्ती
प्रकाशित Mon, 10, 2017 पर 07:32 | स्रोत : Moneycontrol.com
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल नायमैक्स पर डबल्यूटीआई क्रूड करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ 44.6 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 47 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।
हालांकि सोने में सुस्ती का माहौल है। कॉमैक्स पर सोना सपाट होकर 1210.2 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। कॉमैक्स पर चांदी 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 15.5 डॉलर पर कारोबार कर रही है।
एंजेल ब्रोकिंग के अनुज गुप्ता की सलाह
सोना एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : बेचें - 27850, स्टॉपलॉस - 28000 और लक्ष्य - 27500
कच्चा तेल एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : बेचें - 2900, स्टॉपलॉस - 2960 और लक्ष्य - 2820