
कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति
अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने के अनुमान से येन के मुकाबले डॉलर 2 महीने की ऊंचाई पर चला गया है। ऐसे में सोने की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। कॉमैक्स पर सोना 1212 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है जो पिछले 6 महीने का निचला स्तर है। वहीं चांदी 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 15.5 डॉलर के पास है जो पिछले 17 महीने का निचला स्तर है। दरअसल बाजार की नजर कल और परसों होने वाली फेड चेयरमैन के भाषण पर है।
इस बीच कच्चे तेल में हल्की रिकवरी आई है। गैसोलीन की मांग बढ़ने के अनुमान से कीमतों को सपोर्ट है। हालांकि बीएनपी पारिबा ने कच्चे तेल पर अनुमान घटा दिया है और अगले साल भी क्रूड में दबाव बने रहने की आशंका जताई है।
एग्री कमोडिटी में सोयाबीन का दाम पिछले 2.5 महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है। वहीं एनसीडीईएक्स ने जीरे पर 10 फीसदी अतिरिक्त मार्जिन को घटाकर 5 फीसदी करने का फैसला किया है। वहीं सरकार ने चीनी पर इंपोर्ट ड्यूटी 40 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है जो कल से लागू हो जाएगा। करेंसी मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आज भी जारी है और 1 डॉलर की कीमत 64.50 रुपये के नीचे आ गई है।
फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 27715 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी 0.8 फीसदी तक टूटकर 36240 रुपये पर कारोबार कर रही है। हालांकि एमसीएक्स पर कच्चा तेल सपाट होकर 2880 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 189.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
बेस मेटल्स में सुस्ती देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 379 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.2 फीसदी गिरकर 580 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमीनियम और जिंक की चाल सपाट है, लेकिन लेड में 0.15 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर ग्वार सीड का अक्टूबर वायदा करीब 1 फीसदी गिरकर 3375 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन का अगस्त वायदा 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 3075 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
मोतीलाल ओसवाल कमोडिटीज के नवनीत दमानी की सलाह
सोना एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : बेचें - 27900, स्टॉपलॉस - 28070 और लक्ष्य - 27575
चांदी एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 36650, स्टॉपलॉस - 36900 और लक्ष्य - 36100
कच्चा तेल एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 2860, स्टॉपलॉस - 2820 और लक्ष्य - 2950
कॉपर एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : खरीदें - 378.5, स्टॉपलॉस - 376 और लक्ष्य - 384
एंजेल कमोडिटीज के अनुज गुप्ता की सलाह
ग्वार सीड एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 3430-3440, स्टॉपलॉस - 3520 और लक्ष्य - 3280-3270
सोयाबीन एनसीडीईएक्स (अगस्त वायदा) : खरीदें - 3050-3060, स्टॉपलॉस - 3020 और लक्ष्य - 3130-3140