
कैसा रहा सेंसेक्स का 32000 तक का सफर!
सेंसेक्स ने 32,000 के अपने सबसे उच्चतम स्तर को आज पार कर लिया। कैसा रहा सेंसेक्स का ये सफर और इस सफर में कौन से शेयर साथी रहे, आइए जानते हैं -
5 अप्रैल 2017 को सेंसेक्स ने 30000 का स्तर छूआ था, इसके बाद 26 मई 2017 को ही 31000 का स्तर भी छू लिया और आज सेंसेक्स ने 32000 को भी पार कर लिया।
5 अप्रैल 2017 से अब तक एफआईआई ने 12,969 करोड़ रुपये की बिकवाली की है, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 23,428 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। इस दौरान मार्केट कैप में 7,73,041 करोड़ रुपये जुड़े हैं।
5 अप्रैल 2017 से अब तक मिडकैप शेयरों में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट में 123 फीसदी, जेपी एसोसिएट्स में 50 फीसदी, पीरामल एंटरप्राइजेज में 49 फीसदी, सिएट में 41 फीसदी और श्रेई इंफ्रा में 37 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
5 अप्रैल 2017 से अब तक दिग्गज शेयरों में एचयूएल में 21 फीसदी, आईटीसी में 20 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 18 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 15 फीसदी, मारुति सुजुकी में 18 फीसदी, हीरो मोटो में 18 फीसदी, भारती एयरटेल में 16 फीसदी और टाटा स्टील में 14 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।