
Moneycontrol » समाचार » कंपनी समाचार खबरें
कारोबार विस्तार पर फोकस: श्रेयस शिपिंग
प्रकाशित Mon, 17, 2017 पर 12:56 | स्रोत : CNBC-Awaaz
श्रेयस शिपिंग ने 1100 यूनिट के मल्टी पर्पज वेसल के अधिग्रहण के लिए करार किया है। सितंबर 2017 तक वेसल की डिलीवरी संभव है। इस खबर पर बात करते हुए श्रेयस शिपिंग के सीईओ कैप्टन वी के सिंह ने कहा कि ये वेसल 17000 डीडब्ल्यूटी क्षमता का है।
वी के सिंह ने बताया कि इस वेसल की खरीद कोस्टल एरिया में ब्रेकबल्क सर्विसेज शुरू करने के लिए की गई है। अभी तक कंपनी सिर्फ कंटेनर कारोबार में थी लेकिन अब कंपनी ब्रेकबल्क सर्विसेज में भी कदम रख रही है। इस वेसल की खरीद लागत करीब 30 करोड़ रुपये के आसपास है।