
कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति
डॉलर के मुकाबले रुपये में जोरदार तेजी आई है। डॉलर की कीमत 63.25 रुपये तक आ गई है। रुपया करीब 32 महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है। दरअसल अमेरिका में रोजगार के खराब आंकड़ों के बाद डॉलर में हल्का दबाव आया है। हालांकि ऐसे में ग्लोबल मार्केट में सोने को सपोर्ट मिला है और कॉमैक्स पर सोना 1320 डॉलर के ऊपर बना हुआ है। एमसीएक्स पर सोना 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 29180 रुपये के आसपास दिख रहा है। वहीं, चांदी 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ 39185 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।
उधर कच्चे तेल में भी तेजी जारी है और ब्रेंट का दाम पिछले 2.5 साल के ऊपरी स्तर पर है। ईरान में तनाव और अमेरिका में ऑयल रिग घटने से भी कच्चे तेल तेल की कीमतों को सपोर्ट मिला है। दूसरी तरफ एलएमई पर कॉपर में फिर से तेजी आई है और इसका दाम पिछले 2 हफ्ते के निचले स्तर से संभलता दिखा है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 3895 रुपये के आसपास दिख रहा है। वहीं, नैचुरल गैस 1.9 फीसदी की बढ़त के साथ 180 रुपये के आसपास आ गया है।
बेस मेटल्स की बात करें तो एमसीएक्स पर एल्यूमीनियम 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ 140 रुपये के आसपास आ गया है। वहीं कॉपर 0.20 फीसदी बढ़कर 455 रुपये के करीब दिख रहा है। एमसीएक्स पर लेड 0.22 फीसदी की मजबूती के साथ 162 रुपये के आसपास दिख रहा है। वहीं, निकेल 0.43 फीसदी टूटकर 790 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।
एग्री कमोडिटीज में एनसीडीईएक्स पर ग्वार सीड का जनवरी वायदा 0.22 फीसदी की कमजोरी के साथ 4250 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि सोयाबीन का जनवरी वायदा 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 3180 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।
कार्वी कॉमट्रेड की निवेश सलाह
ग्वार सीड एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा): खरीदें- 4220, लक्ष्य - 4280, स्टॉपलॉस - 4190
सोयाबीन एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा): खरीदें- 3140, लक्ष्य - 3200, स्टॉपलॉस - 3110
मनीलीशियस कैपिटल की निवेश सलाह
कच्चा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा): बेचें- 3920, लक्ष्य - 3820, स्टॉपलॉस - 3960
कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें- 455, लक्ष्य - 461, स्टॉपलॉस - 452