
Moneycontrol » समाचार » बाजार आउटलुक- फंडामेंटल
कैसी रहेगी बाजार की चाल, एस पी तुलस्यान की राय
प्रकाशित Mon, 09, 2018 पर 09:07 | स्रोत : CNBC-Awaaz
एसपीतुलस्यान डॉट कॉम के एस पी तुलस्यान का कहना है कि अप्रैल सीरीज बाजार के लिए अच्छी रहने की उम्मीद है। अप्रैल सीरीज में निफ्टी में 10500-10600 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं बैंक निफ्टी भी 25000 के पार निकलने की उम्मीद है। हालांकि तेजी के इस माहौल में निफ्टी में एक कंसोलिडेशन का दौर भी दिख सकता है।