1 मई से मोबाइल फोन में क्षेत्रीय भाषा अनिवार्य
प्रकाशित Tue, 10, 2018 पर 16:50 | स्रोत : CNBC-Awaaz
अब 1 मई से बिकने वाले सभी मोबाइल फोन में क्षेत्रीय भाषा को रखना जरूरी होगा। इसके लिए आईटी मंत्रालय ने निर्देश भी जारी कर दिए हैं। नए निर्देशों के मुताबिक अब मोबाइल ऑपरेटर्स बिना क्षेत्रीय भाषा के मोबाइल फोन नहीं बेच सकेंगे। नियम ना मानने पर सरकार ऑपरेटर्स पर जुर्माना भी लगा सकती है। सरकार ने मोबाइल ऑपरेटर्स को 1 मई की डेड़लाइन दी है। इसके बाद सरकार फिर से नियमों में ढ़ील नहीं देगी। दरअसल सरकार का कहना है मोबाइल में क्षेत्रीय भाषा ना होने से उपभोक्ताओं तक सरकारी सेवाएं नहीं पहुंच रही हैं।