
इंश्योरेंस पर मनोज असवानी की सलाह

9 जुलाई 2011
सीएनबीसी आवाज़
इंश्योरेंस से जुड़े हर सवालों पर जानिए मायइंश्योरेंस क्लब डॉटकॉम के मनोज असवानी की सलाह -
सवाल : सालाना सैलरी 1.44 लाख है। 10,000 रुपये का प्रीमियम भर सकता हूं। क्या 50-60 लाख रुपये का टर्म प्लान मिलेगा?
मनोज असवानी : कंपनिया ज्यादा कवर नहीं दे सकती हैं। आप दो अलग कंपनियों से 30-30 लाख रुपये के कवर की कोशिश करें। अवीवा आई-लाइफ, एगॉन-आई टर्म, इंडिया फर्स्ट और आईसीआईसीआई प्रोटेक्ट जैसे ऑनलाइन प्लान अच्छे हैं। 25-30 साल के लिए 30 लाख रुपये का प्लान लिया जा सकता है। यह प्लान 3,500-6,500 रुपये के प्रीमियम में मिल सकता है।
सवाल : एचडीएफसी से होम लोन लिया है। 15 लाख रुपये के होमलोन का इंश्योरेंस कराना है। प्रोटेक्शन प्लान लें या फिर टर्म प्लान बेहतर है।
मनोज असवानी : होम लोन और होम इंश्योरेंस दोनों अलग-अलग चीजें है। लोन इंश्योरेंस में लोन को कवर किया जाता है और होम लोन इंश्योरेंस में घर की चीजों को कवर किया जाता है।
होम लोन इंश्योरेंस में अगर पॉलिसी होल्डर को कुछ हो जाता है, तो परिवार पर लोन का भार नहीं आता है और इंश्योरेंस कंपनी डायरेक्टली उस लोन को अदा करती है। लेकिन टर्म इंश्योंरेंस में वहीं पैसे परिवार को मिलते हैं।
होमलोन की रकम के बराबर टर्म प्लान खरीदना सही होता है। ऑनलाइन टर्म पॉलिसी काफी सस्ती भी पड़ेगी। 15 साल के लिए 15 लाख रुपये का टर्म प्लान 8,00 रुपये से 10,000 प्रीमियम में मिल जाएगा। फ्यूचर जनराली स्मार्ट्लाइफ, इंडिया फर्स्ट एनी टाईम और आईसीआईसीआई प्रू आई प्रोटेक्ट जैसे टर्म प्लान देख सकते हैं। 25 साल से ज्यादा के लिए 30 लाख रुपये का प्लान खरीदना ज्यादा सही रहेगा।
सवाल : साल 2005 में एलआईसी जीवन श्री, साल 2008 में एलआईसी जीवन आनंद, साल 2006 में एलआईसी मनी बैक और साल 2009 में एलआईसी जीवन सरल पॉलिसी ली थी। क्या इन पॉलिसीज को सरेंडर कर देना चाहिए या नहीं? अगर नहीं तो कितने रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं?
मनोज असवानी : आपने लिए हुए 4 प्लान ट्रेडिशन प्लान यानि सेविंग प्लान है, जिसमें जोखिम बिल्कुल नहीं है, गारंटीड रिटर्न है, लेकिन मॉर्डरेट रिटर्न है।
एलआईसी जीवन श्री इस प्लान में बने रहें। अच्छे रिटर्न मिलेंगे। मैच्योरिटी पर बोनस और गारंटीड एडिशंस मिलेंगे। एलआईसी जीवन आनंद में मैच्योरिटी पर पैसे चाहते हैं तो ही एंडोमेंट प्लान अच्छे है।
एलआईसी मनी बैक में निश्चित अंतराल पर पैसे चाहते हैं तो ही इसमें बने रहें। एलआईसी जीवन सरल पॉलिसी से निकल जाएं और पैसे किसी पेंशन प्लान में लगा दें। मेटलाइफ मेट प्रोटेक्ट यह काफी अच्छा प्लान है इसलिए इसे खरीद सकते हैं।
सवाल : उम्र 26 साल है, 3 लाख रुपये का कवर सही रहेगा? किस कंपनी से पॉलिसी खरीदें? पिताजी की उम्र 48 साल, मां की उम्र 45 साल है। कौन सी पॉलिसी सही रहेगी?
मनोज असवानी : फिलहाल 3 लाख रुपये का कवर सही है। शादी के बाद कवर बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर सकते हैं। शादी के बाद फैमिली फ्लोटर पॉलिसी में बदले लें।
मां-बाप के लिए मैक्स बूपा हर्ट बीटा, अपोलो म्यूनिख ईजी हेल्थ ओरिएंटल मेडिक्लेम जैसे प्लान ले सकते हैं। मैक्स बूपा हर्ट बीटा और अपोलो म्यूनिख में ताउम्र रेन्युअल की सुविधा काफी अच्छी है।
वीडियों देखें