
चाइल्ड प्लान है फायदे का सौदा
टैक्स बचाने के लिए इन्वेस्टमेंट प्रूफ देने की अंतिम तारीख अब करीब है। ऐसे में अधिकतर लोग टैक्स सेविंग्स प्लान लेना पसंद करते हैं। इंश्योरेंस कंपनियां टैक्स प्लानिंग के इसी माहौल को भुनाने की कोशिश में है।
दरअसल चाइल्ड प्लान इंश्योरेंस कंपनियों की पहली पसंद बन गए हैं। पिछले दो 2 महीने में 6 कंपनियां चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान लॉन्च कर चुकी हैं। इनमें भारती एक्सा लाइफ, मेटलाइफ, कोटक महिंद्रा लाइफ, एगोन रेलिगेयर और आईडीबीआई लाइफ शामिल हैं।
देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने भी अपना चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जीवन अंकुर लॉन्च कर दिया है। एक सर्वे में ये बात सामने आई है कि 72 फीसदी माता-पिता अपने बच्चों के लिए पैसा बचाना सबसे बड़ी प्राथमिकता मानते हैं। इसी का फायदा उठाने के लिए कंपनियां चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान लॉन्च कर रही हैं।
चाइल्ड प्लान में निवेश करने से बच्चे का भविष्य सुरक्षित तो रहेगा ही, आपका अच्छा-खासा टैक्स भी बचेगा। जानकारों के मुताबिक ट्रेडिशनल चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान में निवेश के बजाए यूलिप चाइल्ड प्लान में निवेश करना बेहतर है। चाइल्ड इंश्योरेंस आपके लिए बेहतर जरूर है लेकिन प्लान लेने से पहले आप प्रीमियम वेवर, एलोकेशन चार्ज, राइडर्स और गारंटीड रिटर्न जैसी शर्तें जरुर देख लें।
वीडियो देखें