
Moneycontrol » समाचार » अमेरिकी बाजार
अमेरिकी बाजार कमजोर होकर बंद
प्रकाशित Wed, 15, 2017 पर 07:16 | स्रोत : Moneycontrol.com
अमेरिकी शेयर बाजार में हल्की कमजोरी देखने को मिली है। जीई के कमजोर नतीजों से बाजार में दबाव नजर आया है। मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 30.2 अंक यानि 0.15 फीसदी गिरकर 23,409.5 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 19.7 अंक यानि 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 6,737.9 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 6 अंक यानि 0.25 फीसदी लुढ़ककर 2,578.9 के स्तर पर बंद हुआ है।