
कमोडिटी बाजारः नैचुरल गैस में जोरदार गिरावट
नैचुरल गैस में जोरदार गिरावट आई है। घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर नैचुरल गैस का दाम करीब 4 फीसदी लुढ़क गया है। नैचुरल गैस का भाव 188.6 रुपये पर आ गया है। दरअसल ग्लोबल मार्केट में नैचुरल गैस का दाम 3 डॉलर के नीचे आ गया है जो पिछले करीब चार महीने का निचला स्तर है। हालांकि एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी बढ़कर 2920 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
इस बीच बेस मेटल में तेजी आई है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 0.75 फीसदी तक उछलकर 368 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। एल्युमीनियम 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 120.8 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.4 फीसदी बढ़कर 576.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 137.4 रुपये पर पहुंच गया है। जिंक 1 फीसदी की उछाल के साथ 164 रुपये पर पहुंच गया है।
सोने और चांदी में गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी गिरकर 28610 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.25 फीसदी टूटकर 38400 रुपये के नीचे कारोबार कर रही है।
वहीं एग्री कमोडिटी में सोयाबीन में कारोबार के शुरुआत से ही तेजी जारी है। मध्यप्रदेश में मॉनूसन को लेकर हो रही देरी का असर सोयाबीन की बुआई पर पड़ रहा है और ऐसे में सोयाबीन की कीमतों में तेजी आई है। कैस्टर में आज तेज गिरावट आई है। वहीं मसालों में धनिया और इलायची में जोरदार बढ़त पर कारोबार हो रहा है।
एंजेल कमोडिटीज के प्रथमेश माल्या की सलाह
सोना एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : बेचें - 28700, स्टॉपलॉस - 28850 और लक्ष्य - 28450
चांदी एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : बेचें - 38500, स्टॉपलॉस - 38700 और लक्ष्य - 38000
कच्चा तेल एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : बेचें - 2920, स्टॉपलॉस - 2970 और लक्ष्य - 2840
कॉपर एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 366, स्टॉपलॉस - 362 और लक्ष्य - 372
एसएमसी कॉमट्रेड की वंदना भारती की सलाह
जीरा एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 19100, स्टॉपलॉस - 18900 और लक्ष्य - 19500
धनिया एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 5200, स्टॉपलॉस - 5100 और लक्ष्य - 5410