
Moneycontrol » समाचार » कमोडिटी खबरें
क्रूड में 0.5% का उछाल, सोने में नरमी
प्रकाशित Tue, 13, 2017 पर 08:50 | स्रोत : Moneycontrol.com
अमेरिका में भंडार घटने के संकेत से कच्चे तेल में उछाल देखने को मिला है। वहीं, सऊदी अरब से एक्सपोर्ट घटाने के संकेत से भी क्रूड में मजबूती आई है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 0.5 फीसदी उछलकर 48.5 डॉलर पर पहुंच गया है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड भी करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 46.3 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।
हालांकि सोने में नरमी देखने को मिल रही है। कॉमैक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 1268.1 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.3 फीसदी टूटकर 16.9 डॉलर पर कारोबार कर रही है।
कार्वी कॉमट्रेड के रवि शंकर पाण्डेय की सलाह
सोना एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : बेचें - 29060, स्टॉपलॉस - 29110 और लक्ष्य - 28900
कच्चा तेल एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 2950, स्टॉपलॉस - 2900 और लक्ष्य - 3050