वित्त मंत्री कल लॉन्च करेंगे ग्वार ऑप्शंस
प्रकाशित Sat, 13, 2018 पर 12:08 | स्रोत : CNBC-Awaaz
एग्री कमोडिटी में देश का सबसे बड़ा कमोडिटी एक्सचेंज एनसीडीईएक्स कल एग्री कमोडिटी में पहला ऑप्शंस शुरू करेगा। ये शुरुआत वित्त मंत्री अरुण जेटली के हाथों होगी। इस मौके पर कल एनसीडीईएक्स डेढ़ घंटे के लिए खुलेगा। इस दौरान सुबह 10:00 बजे से 11:30 बजे तक ग्वार सीड वायदा में भी ट्रेडिंग हो सकेगी। दरअसल ये ऑप्शंस ग्वार सीड वायदा में ही होगा। लिहाजा एक्सचेंज ने लॉन्चिंग के मौके पर ऑप्शंस के साथ ग्वार सीड वायदा को भी डेढ़ घंटे के लिए खुला रहेगा। आपको बता दें ग्वार सीड एनसीडीईएक्स पर सबसे ज्यादा कारोबार वाली कमोडिटी है। पिछले साल ही सेबी ने इसके लिए इजाजत दे दी थी। इससे पहले सोने में ऑप्शंस शुरू हो चुका है।