
Moneycontrol » समाचार » कमोडिटी खबरें
अक्षय तृतीया से पहले, गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका
प्रकाशित Mon, 16, 2018 पर 11:51 | स्रोत : CNBC-Awaaz
अक्षय तृतीया से ठीक पहले सरकार ने गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका दिया है। ये इस साल का पहला चरण होगा। इसमें निवेश पर 2.5 फीसदी सालाना ब्याज भी मिलेगा और ऑनलाइन पेमेंट पर सरकार 50 रुपये प्रति यूनिट की छूट भी देगी। हालांकि इस साल अक्षय तृतीया के मौके पर सोना काफी महंगा हो गया है। पहले अक्षय तृतीया पर सोना कभी भी इस स्तर पर नहीं बिका है। हाजिर में भाव करीब 32 हजार रुपये के पास है।