किसानों ने निकाला विरोध का अनोखा तरीका
प्रकाशित Sat, 06, 2018 पर 14:35 | स्रोत : CNBC-Awaaz
उत्तर प्रदेश में आलू की कम कीमत मिलने से परेशान किसानों ने विरोध का नया तरीका निकाला। नाराज किसानों ने मुख्यमंत्री आवास, विधान सभा और राज भवन के बाहर आलू फेंककर विरोध किया। किसानों को इस समय प्रति किलो आलू की कीमत 4 रुपये मिल रही है जबकि उनकी मांग है कि कम से कम 10 रुपये प्रति किलो आलू के दाम मिले। इस दौरान पुलिस प्रशासन सोता नजर आया। इसके बाद शनिवार सुबह-सुबह सड़क पर इतनी ज्यादा मात्रा में आलू देखकर पुलिस व प्रशासन महकमे में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के डर से अधिकारी खुद से आलू उठवा रहे हैं। कई आलू वाहनों से दबकर खराब हो गए। विधानसभा के बाहर आलू फैलाने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। लखनऊ पुलिस का दावा है कि गाड़ी और आलू फैलाने वाले लोगों की पहचान कर ली गई है।