
Moneycontrol » समाचार » कंपनी समाचार
डॉ रेड्डीज को यूएसएफडीए से क्लीन चिट
प्रकाशित Mon, 17, 2017 पर 15:15 | स्रोत : CNBC-Awaaz

दिग्गज दवा कंपनी डॉ रेड्डीज के शेयर में आज शानदार तेजी देखने को मिली। श्रीकाकुलम प्लांट के लिए एसएफडीए से क्लीन चिट मिलने के बाद शेयर में उछाल दिखा। कंपनी ने एक्सचेंजों को जानकारी दी है कि अमेरिकी दवा रेगुलेटर ने ऑडिट के बाद श्रीकाकुलम प्लांट के लिए कोई आपत्ति नहीं दर्ज की है।