
हर गिरावट में देखें खरीद के मौके: मनीष चोखानी
आवाज की 13वीं सालगिरह पर सीएनबीसी-आवाज़ बाजार के बड़े दिग्गजों से बात कर रहा है। इसी कड़ी में बात हुई एनाम होल्डिंग के डायरेक्टर मनीष चोखानी से।
मनीष चोखानी ने कहा कि सुप्रीमकोर्ट को 4 जजों का प्रेस के जरिए इस तरह से अपना रोष जताना भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है लेकिन इसका शेयर बाजार पर कोई लंबा असर नहीं होगा। बाजार अंतत: कंपनियों के प्रदर्शन पर ही चलता है।
मनीष चोखानी ने आगे कहा बाजार काफी महंगा हो चुका है। लेकिन हर गिरावट हमें बाजार में प्रवेश के मौके दे रही है। उन्होंने ये भी कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के परेशानियां जा चुकी हैं। तीसरी तिमाही में हमें कुछ कंपनियों खास कर कंज्यूमर सेंट्रिक कंपनियों की तरफ से काफी अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे।
मनीष चोखानी के मीडिया, ऑटो, बैंकिंग और मेटल स्केटर में निवेश के काफी अच्छे मौके नजर आ रहे हैं। मनीष चोखानी की राय है इन सेक्टरों के चुनिंदा शेयरों पर अच्छी तरह से रिसर्च करके पैसे लगाएं।