
खबरों वाले शेयर, इनसे न चूके नजर
शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
फिच के मुताबिक आईसीआईसीआई बैंक पर लगे आरोपों से बैंक की साख को धक्का लगा है। वहीं मेरिल लिंच मार्केट्स सिंगापुर ने आईसीआईसीआई बैंक के 2.94 करोड़ शेयर खरीदे हैं। ब्लॉक डील के जरिए 280 रुपये प्रति शेयर के भाव पर सौदा हुआ है। बाइली गिफोर्ड एमर्जिंग मार्केट्स ने 2.94 करोड़ शेयर बेचे हैं।
आरबीआई ने फ्यूचर सप्लाई चेन में फॉरेन पोर्टफोलियो निवेश की सीमा बढ़ाने को मंजूरी दी है। फ्यूचर सप्लाई चेन में एफपीआई निवेश सीमा 24 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी की गई है।
एयरसेल के एनसीएलटी में जाने से विप्रो के मुनाफे पर असर संभव है। विप्रो के मुताबिक चौथी तिमाही में मुनाफे पर 0.65-0.75 फीसदी का असर संभव है। दरअसल एयरसेल ने दिवालिया घोषित करने की अर्जी दी है।
एचडीएफसी ने होम लोन पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। होम लोन पर ब्याज 0.05 फीसदी से 0.2 फीसदी तक बढ़ाया है।
स्पाइसजेट का एयर इंडिया के लिए बोली लगाने का इरादा नहीं है। स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह का कहना है कि एयर इंडिया की बोली के लिए विदेशी एयरलाइंस से करार नहीं किया गया है।