Cryptocurrency Prices Today : Bitcoin, Ethereum सहित ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट, Tether में उछाल

बिटकॉइन (Bitcoin price) की कीमत पिछले 24 घंटों के दौरान लगभग 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 31,51,723 रुपये पर बनी हुई है

अपडेटेड Apr 25, 2022 पर 12:51 PM
Story continues below Advertisement
बिटकॉइन (Bitcoin), इथेरियम (Ethereum), डोगकॉइन (Dogecoin), शिबा इनू (Shiba Inu) में इस दौरान 4.1 फीसदी तक कमजोरी देखने को मिली है

Cryptocurrency price today : ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसीज (cryptocurrencies) की कीमतों में पिछले 24 घंटों के दौरान गिरावट दर्ज की गई। बिटकॉइन (Bitcoin), इथेरियम (Ethereum), डोगकॉइन (Dogecoin), शिबा इनू (Shiba Inu) में इस दौरान 4.1 फीसदी तक कमजोरी देखने को मिली है। हालांकि तेथेर (Tether price) की कीमत पिछले 24 घंटों में 0.35 फीसदी बढ़ी है।

बिटकॉइन (Bitcoin price) की कीमत लगभग 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 31,51,723 रुपये पर बनी हुई है। वर्तमान में इस करेंसी की मार्केट कैपिटल 57.80 लाख करोड़ रुपये है, जबकि उसका नेट वॉल्यूम 1.2 लाख करोड़ रुपये है।

इथेरियम 1.70 फीसदी कमजोर


Bitcoin की तरह, इथेरियम (Ethereum) में भी पिछले 24 घंटे के दौरान गिरावट रही। इथेरियम 1.70 फीसदी कमजोर होकर 2,32,344 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है। इथेरियम का मौजूदा मार्केट वैल्यूएशन (market valuation) 27.20 लाख करोड़ रुपये है, जबकि उसका वॉल्यूम 643.10 अरब रुपये है।

Mutual Funds ने वित्त वर्ष 2021-22 में बनाया नया रिकॉर्ड, इंडस्ट्री निवेशकों के 37.5 लाख करोड़ रुपये कर रही मैनेज

डोजकॉइन और शिबा इनू में बड़ी गिरावट

डोगकॉइन (Dogecoin price today) की कीमत 10.40 रुपये है, जिससे पता चलता है कि इस क्रिप्टोकरेंसी में पिछले 24 घंटों के दौरान 4.10 फीसदी की गिरावट रही है।

शिबा इनू (Shiba Inu) की कीमत पिछले 24 घंटे में 2.77 फीसदी की गिरावट के साथ 0.001898 रुपये है। इस क्रिप्टोकरेंसी की मौजूदा मार्केट कैपिटल 1 लाख करोड़ रुपये है, जबकि वॉल्यूम 23.7 अरब रुपये है।

Kisan Vikas Patra: किसान विकास पत्र पर इतना मिल रहा है ब्याज, चेक करें लेटेस्ट रेट और टैक्स बेनेिफिट

हालांकि, तेथेर में पिछले 24 घंटे में 1.80 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई है। तेथेर की कीमत फिलहाल 82.19 रुपये के स्तर पर बनी हुई है। इस क्रिप्टोकरेंसी की मौजूदा मार्केट वैल्युएशन 6.4 लाख करोड़ रुपये है, जबकि उसका वॉल्यूम 2.80 लाख करोड़ रुपये है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 25, 2022 10:24 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।