Cryptocurrency price today : ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसीज (cryptocurrencies) की कीमतों में पिछले 24 घंटों के दौरान गिरावट दर्ज की गई। बिटकॉइन (Bitcoin), इथेरियम (Ethereum), डोगकॉइन (Dogecoin), शिबा इनू (Shiba Inu) में इस दौरान 4.1 फीसदी तक कमजोरी देखने को मिली है। हालांकि तेथेर (Tether price) की कीमत पिछले 24 घंटों में 0.35 फीसदी बढ़ी है।
बिटकॉइन (Bitcoin price) की कीमत लगभग 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 31,51,723 रुपये पर बनी हुई है। वर्तमान में इस करेंसी की मार्केट कैपिटल 57.80 लाख करोड़ रुपये है, जबकि उसका नेट वॉल्यूम 1.2 लाख करोड़ रुपये है।
Bitcoin की तरह, इथेरियम (Ethereum) में भी पिछले 24 घंटे के दौरान गिरावट रही। इथेरियम 1.70 फीसदी कमजोर होकर 2,32,344 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है। इथेरियम का मौजूदा मार्केट वैल्यूएशन (market valuation) 27.20 लाख करोड़ रुपये है, जबकि उसका वॉल्यूम 643.10 अरब रुपये है।
डोजकॉइन और शिबा इनू में बड़ी गिरावट
डोगकॉइन (Dogecoin price today) की कीमत 10.40 रुपये है, जिससे पता चलता है कि इस क्रिप्टोकरेंसी में पिछले 24 घंटों के दौरान 4.10 फीसदी की गिरावट रही है।
शिबा इनू (Shiba Inu) की कीमत पिछले 24 घंटे में 2.77 फीसदी की गिरावट के साथ 0.001898 रुपये है। इस क्रिप्टोकरेंसी की मौजूदा मार्केट कैपिटल 1 लाख करोड़ रुपये है, जबकि वॉल्यूम 23.7 अरब रुपये है।
हालांकि, तेथेर में पिछले 24 घंटे में 1.80 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई है। तेथेर की कीमत फिलहाल 82.19 रुपये के स्तर पर बनी हुई है। इस क्रिप्टोकरेंसी की मौजूदा मार्केट वैल्युएशन 6.4 लाख करोड़ रुपये है, जबकि उसका वॉल्यूम 2.80 लाख करोड़ रुपये है।