
Moneycontrol » समाचार » बाज़ार खबरें
बिटकॉइन का होगा बुरा अंत: वॉरेन बफेट
प्रकाशित Thu, 11, 2018 पर 08:35 | स्रोत : CNBC-Awaaz
बिटकॉइन और इस जैसी तमाम डिजिटल करेंसी पर अमेरीकी बिजनेसमैन और दिग्गज निवेश गुरू वॉरेन बफेट ने निवेशकों को चेताया है। बफेट का मानना है कि बिटकॉइन के मायाजाल का बबल जरूर फूटेगा, निवेशक सचेत रहें। डिजिटल करेंसी लंबे समय तक नहीं टिकेंगी। साथ ही उन्होंने ये भी साफ किया है कि वो खुद कभी किसी डिजिटल करेंसी में निवेश नहीं करेंगे।