
Moneycontrol » समाचार » बाज़ार खबरें
चेन्नई में नहीं होंगे आईपीएल के मैच
प्रकाशित Wed, 11, 2018 पर 16:15 | स्रोत : CNBC-Awaaz
तमिलनाडु में कावेरी जल विवाद को लेकर चल रहे विवाद की वजह से चेन्नई में अब कोई आईपीएल मैच नहीं होगा। सूत्रों के हवाले से खबर है कि चेन्नई में राजनीतिक आंदोलन और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने चेन्नई से आईपीएल के सभी मैच को बाहर करने का फैसला लिया है।
दरअसल चेपक स्टेडियम के बाहर कल मैच के दौरान भारी विरोध प्रदर्शन हुए थे। यहां तक कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बाद भी स्टेडियम के अंदर भी जूते फेंके गए थे।