
दिल्ली से हवाई सफर सस्ता होने की उम्मीद
दिल्ली से उड़ने वाली उड़ानों के किराए कम हो सकते हैं। क्योंकि डीजीसीए ने दिल्ली एयरपोर्ट पर लगने वाले एयरपोर्ट डेवलपमेंट फीस को कम करने का आदेश तुरंत लागू करने को कहा है। इतना ही नहीं फ्लाईट लैंडिंग और पार्किंग फीस में भी कटौती की जाएगी।
इस आदेश के बाद से दिल्ली से उड़ान भरने वाली फ्लाईट्स के किराए कम होने की उम्मीद जगी है। इसके बाद पैसेंजर्स से यूजर डेवलपमेंट फीस के लिए सिर्फ 10 रुपये लिए जाएंगे। वहीं इसके बाद अंतराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यूजर डेवलपमेंट फीस के लिए सिर्फ 45 रुपये लिए जाएंगे। इसके बाद घरेलू उड़ानें 578 तक सस्ती हो सकती हैं जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 1355 रुपये तक सस्ती होंगी। इतना ही नहीं दिल्ली-मुंबई हवाई किराए में 500 रुपये तक की कमी संभव है। दिल्ली-लंदन रिटर्न टिकट में 2400 रुपये तक सस्ती होंगी। इस आदेश के बाद फ्लाईट लैंडिंग और पार्किंग फीस में भी कटौती होगी।