
जीएसटी से परेशान एक्सपोर्टर्स के लिए राहत मुमकिन
जीएसटी से परेशान एक्सपोर्टर्स के लिए राहत की खबर है। सरकार एक्सपोर्टर्स को टैक्स छूट में रियायत फिर से बहाल कर सकती है। सीएनबीसी-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक वाणिज्य मंत्रालय एक्सपोर्टर्स को रियायत देने के लिए नई योजना लाने पर विचार कर रही है। जिसमें जीएसटी से हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए नई स्कीम होगी। नई स्कीम के तहत एक्सपोर्टर्स को जीएसटी में 3 फीसदी तक छूट मुमकिन है। ये छूट सीजीएसटी और आईजीएसटी में ही देने का प्रस्ताव है। इस ऩई स्कीम से कैपिटल गुड्स और सर्विस एक्सपोर्ट करने वालों को फायदा होगा।
कल एफडीआई के मुद्दे पर प्रधानमंत्री बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में एफडीआई नियम आसान होने पर चर्चा होनी संभव है। इसमें रिटेल, कंस्ट्रक्शन समेत करीब 6 सेक्टरों पर चर्चा होगी। उद्योग मंत्रालय इस बैठक में प्रेजेंटेशन देगा। इस बैठक में मल्टी ब्रांड रिटेल पर राहत दी जा सकती है। सिर्फ घरेलू प्रोडक्ट बेचने पर 100 फीसदी एफडीआई की छूट संभव है। इसके अलावा एफडीआई वाले फूड रिटेल स्टोर में 25 फीसदी नॉन-फूड आइटम की छूट मुमकिन है। वहीं सिंगल ब्रांड रिटेल में ऑटोमैटिक रूट से 100 फीसदी एफडीआई संभव है। फिलहाल 49 फीसदी से ज्यादा एफडीआई के लिए सरकारी मंजूरी जरूरी है। इसके अलावा कंस्ट्रक्शन सेक्टर में एफडीआई के नियम आसान हो सकते हैं।