
Moneycontrol » समाचार » राजनीति
दिल्ली में थमा चुनाव प्रचार, किसे चाहती है दिल्ली!
प्रकाशित Fri, 21, 2017 पर 17:10 | स्रोत : CNBC-Awaaz
एमसीडी चुनाव में प्रचार के आखिरी दिन दिल्ली में नेताओं के बीच जुबानी जंग चल रही है। सीएम केजरीवाल ने मतदाताओं को खुली धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी को वोट दिया तो डेंगू के लिए जनता जिम्मेदार होगी। बीजेपी ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उधर कांग्रेस अपनी जीत की ताल ठोक रही है।
एमसीडी चुनाव के लिए दिल्ली में चुनाव प्रचार थम गया है। लेकिन सवाल ये है एमसीडी में पिछले 10 साल जो हुकूमत रही, उसने जनता के मुद्दों को सुलझाया। क्या दिल्ली को बिजली, पानी और साफ-सफाई जैसे मुद्दों पर राहत मिली। हालांकि, बीजेपी को लगता है मोदी और शाह के कंधों पर सवार होकर वह फिर से एमसीडी पर काबिज हो पाएगी। जबकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भी कुर्सी का सपना देख रही हैं।