Image Credit: Pexel

by shradha tulsyan | jul  30,  2025

बारिश के पानी का करें इंतजाम, ये उपाय पलट देंगे किस्मत का सिक्का

मानसून के मौसम लगातार बारिश हो रही है। यह मौसम शरीर को राहत देने वाला होता है। हिंदू धर्म में बारिश की बूंदों को विशेष महत्व दिया गया है।

Image Credit: Pexel

आज हम आपको बारिश के पानी से जुड़े कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपनाने से आपकी किस्मत खुल सकती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

Image Credit: Pexel

 अगर आप भी आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो मिट्टी के घड़े को बारिश के पानी से भरकर उसे घर के ईशान या उत्तर दिशा में रख दें। ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है।

Image Credit: Pexel

बहुत प्रयास के बाद भी अगर किसी इंसान का रोग ठीक नहीं हो रहा है या कोई संकट है तो तो बारिश का पानी एकत्रित करके महामृत्युंजय मंत्र के साथ भगवान शिव का अभिषेक करें, तुरंत लाभ होगा।

Image Credit: Pexel

अगर किसी कारण की वजह से कर्ज नहीं उतर पा रहा है तो बारिश का पानी एक बाल्टी में एकत्र कर लें और उसमें दूध डालकर प्रभू का स्मरण करके पूरे माह में इसी जल से स्नान कर लें।

Image Credit: Pexel

अगर कारोबार में घाटा हो रहा हो तो पीतल के बर्तन में बारिश का जल एकत्रित करके माता लक्ष्मी और विष्णुजी का एकादशी के दिन अभिषेक करें।

Image Credit: Pexel

मान्यता है कि एक कटोरी में बारिश का पानी भरकर छत पर रखें।

Image Credit: Pexel

जब उस पानी को अच्छे से धूप लग जाए तो उसको अपने ईष्ट देव का नाम लेकर आम के पत्तों पर छिड़क दें। इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर धन की कमी दूर कर देती हैं।

Image Credit: Pexel

बहुत प्रयास के बाद भी अरग किसी के विवाह में परेशानी आ रही है तो वह बारिश का पानी एकत्रित करके भगवान गणेशजी का जलाभिषेक करें।

Image Credit: Pexel

घर की ये आदत कर रही है लक्ष्मी का अपमान, तुरंत बदलें!
Find out More