Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 22025

क्यों जरूरी होता है मोबाइल नंबर जन्म तिथि अनुसार लेना?

मोबाइल न्यूमरोलोजी और अंक ज्योतिष के अनुसार, आपके मोबाइल नंबर का ये आखिरी अंक शुभ होता है.

Image Credit: istock

अंक 9 मंगल ग्रह को रिप्रेजेंट करता है, जो व्यक्ति में साहस और पराक्रम लाता है.

Image Credit: istock

अंक 9 के शुभ प्रभाव

जो व्यक्ति इस अंक से जुड़े होते हैं, वे टेक्नोलोजी और टेक्निकल फील्ड में अच्छी पकड़ बना सकते हैं.

Image Credit: istock

तकनीकी महारत

इस नंबर पर बात करने वाला व्यक्ति पोजिटिव और एनर्जेटिक होते है.

Image Credit: istock

पोजिटिव कम्युनिकेशन

मंगल से जुड़े बिज़नेस, जैसे रियल एस्टेट, मेटल, मशीनरी और सेना, पुलिस में यह अंक हेल्पफुल है.

Image Credit: istock

बिज़नेस में लाभ

अंक 9 का शुभ प्रभाव व्यक्ति को रियल एस्टेट का सुख प्राप्त करने में मदद कर सकता है.

Image Credit: istock

रियल एस्टेट का सुख

अंक 9 वाले व्यक्ति नैचुरली चेंज के लिए उत्सुक होते हैं और ट्रेवल करना पसंद करते हैं.

Image Credit: istock

नेचर चेंज और ट्रेवल

अंक 9 को ज्ञानी और परोपकारी होने का सूचक भी माना जाता है.

Image Credit: istock

नोलेज और परोपकार

यहां मोबाइल नंबर के लास्ट डिजिट ही नहीं, बल्कि सभी नंबर के योग आपके मूलांक या भाग्यांक से मैच हो सकते है.

Image Credit: istock

अन्य जानकारी

अंक ज्योतिष केवल एक सामान्य जानकारी है, इसे अपनाने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें

Image Credit: istock

ध्यान दें

जिनकी लव स्टोरी कभी अधूरी नहीं रहती, जानिए लव लकी मूलांक
Find out More