Image Credit: Pinterest

by Roopali Sharma | jul  17,  2025

इन 8 पौधों को घर में लगाने से खत्म होता है वास्तुदोष!

शुद्धता और सकारात्मकता का प्रतीक. घर के उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व में लगाएं. वातावरण को शुद्ध रखता है, नेगेटिव एनर्जी हटाता है

Image Credit: Pinterest

तुलसी का पौधा 

धन और समृद्धि लाने वाला पौधा. दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें. पैसों की आवक व आर्थिक स्थिरता बढ़ाता है

Image Credit: Pinterest

मनी प्लांट

सुख-समृद्धि एवं सौभाग्य के लिए. घर के पूर्व या दक्षिण-पूर्व कोने में लगाएं. परिवार में लंबी उम्र और खुशहाली का प्रतीक.

Image Credit: Pinterest

बांस का पौधा

लकी प्लांट या मनी ट्री. मुख्य द्वार या तिजोरी के पास रखें. धन, खुशहाली और सफलता को आकर्षित करता है.

Image Credit: Pinterest

क्रासुला (जेड प्लांट)

शांति और सकारात्मक ऊर्जा के लिए. दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखें. घर में प्रेम, सौहार्द व पॉजिटिव वाइब्स लाता है.

Image Credit: Pinterest

पीस लिली

तनाव दूर, माहौल में खुशबू. घर के बेडरूम या ड्रॉइंग रूम में लगा सकते हैं. गहरी नींद के लिए तथा मन को शांत रखने में मददगार.

Image Credit: Pinterest

लैवेंडर

सौभाग्य और उन्नति का पौधा.  पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाएं.  घर में समृद्धि और शुभता बढ़ाता है

Image Credit: Pinterest

अपराजिता का पौधा

परिवार की वृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी. घर की लिविंग रूम या गैलरी में रखें. रिश्तों में मजबूती एवं रचनात्मक ऊर्जा का संचार.

Image Credit: Pinterest

ऑर्किड

वास्तु के अनुसार प्लांट्स को दिशा में सही जगह लगाएं ताकि पूरी सकारात्मक ऊर्जा मिल सके.

Image Credit: Pinterest

सही दिशा बहुत जरूरी

पौधों को समय-समय पर पानी दें और सूखे पत्ते साफ रखें.

Image Credit: Pinterest

नियमित देखभाल आवश्यक

मरे हुए या सूख चुके पौधे तुरंत हटा दें, वरना वास्तुदोष बढ़ सकता है.

Image Credit: Pinterest

मुरझाया या सूखा पौधा न रखें

लैवेंडर जैसे पौधे घर का माहौल खुशनुमा और फ्रेश रखते हैं.

Image Credit: Pinterest

खुशबूदार पौधे – अच्छा माहौल

बेहतर वास्तु प्रभाव के लिए किसी वास्तु के जानकार या ज्योतिषाचार्य से सलाह जरूर करें.

Image Credit: Pinterest

विशेषज्ञ की सलाह लें

यह जानकारी सिर्फ जनरल नॉलेज के लिए है। पौधों की देखरेख के साथ दिशा और वास्तु संबंधी सुझावों के लिए किसी विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Image Credit: Pinterest

घर में लगा ले ये धन का पौधा, पैसों की समस्या होगी दूर!
Find out More