Image Credit: istock

by Roopali Sharma | AUG  19,  2025

नहाने के बाद न करें ये 7 काम, चली जाएगी घर की खुशहाली!

नहाने के बाद घर के कुछ काम करने से बचना चाहिए ताकि घर में पोजिटिव एनर्जी बनी रहे, आइये जानते है.

Image Credit: istock

बाल्टी में गंदा पानी या कपड़े न छोड़ें, इससे राहु और केतु नाराज होते हैं और दरिद्रता आ सकती है.

Image Credit: istock

बाथरूम को गंदा न छोड़ें

नहाने के बाद बाल्टी को खाली न छोड़ें, हमेशा उसमें पानी भरकर रखें.

Image Credit: istock

खाली बाल्टी

नहाने के बाद तुरंत मांस, मछली, लहसुन, प्याज जैसे तामसिक भोजन का सेवन न करें.

Image Credit: istock

तामसिक भोजन

नहाने के बाद गंदे कपड़े न धोएं, उन्हें पहले ही धो लें.

Image Credit: istock

गंदे कपड़े

महिलाओं को तुरंत सिंदूर नहीं भरना चाहिए, इससे पति की आयु कम हो सकती है.

Image Credit: istock

तुरंत सिंदूर नहीं भरना

नहाने के तुरंत बाद घर से बाहर निकलने से बचें, खासकर यदि आप किसी जरूरी काम के लिए जा रहे हैं.

Image Credit: istock

घर से बाहर निकलना

नहाने के बाद शरीर और मन शुद्ध होते हैं, और रसोई की गर्मी या अग्नि तत्व इस शुद्धता को प्रभावित कर सकते हैं.

Image Credit: istock

रसोई में तुरंत न जाएं

नहाने के बाद तुरंत सोने से बचें, कुछ समय टहलें या शांत रहें.

Image Credit: istock

सोना

यह जानकारी सामान्य वास्तु सिद्धांतों पर आधारित है, अधिक जानकारी के लिए, विषय के एक्सपर्ट से सलाह लें.

Image Credit: istock

ध्यान दें

वास्तु दोष से बचना हो तो किचन में न करे ये 9 गलतियां
Find out More