Image Credit: google

by Roopali Sharma | AUG  29,  2025

फाउंटेन लगाने से पहले ये 9 वास्तु रहस्य जरूर जाने 

घर में फाउंटेन लगाने के लिए इन 9 वास्तु टिप्स को ध्यान में रखना चाहिए 

Image Credit: google

फाउंटेन को घर के उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना सबसे अच्छा होता है

Image Credit: google

सही दिशा

फाउंटेन को मैन गेट के पास रखना भी अच्छा माना जाता है, इससे खुशहाली आती है 

Image Credit: google

मैन गेट 

पानी हमेशा अंदर की ओर बहता हुआ होना चाहिए, जो घर में आने वाली पोसिटिव एनर्जी का सिंबल है 

Image Credit: google

पानी का बहाव

फाउंटेन को रेगुलर साफ रखें ताकि उसमें गंदगी न जमा हों, क्योंकि गंदा पानी नेगेटिव एनर्जी अट्रैक्ट करता है

Image Credit: google

रेगुलर सफाई

फाउंटेन को सीधे धूप से दूर रखें, इससे पानी ठहर सकता है और नेगेटिव एनर्जी आ सकती है

Image Credit: google

तेज धूप

पानी के फाउंटेन को बेडरूम में रखने से बचना चाहिए, क्योंकि यह रिश्तों में दरार पैदा कर सकता है

Image Credit: google

बेडरूम से बचें

फाउंटेन के लिए पत्थर, चीनी मिट्टी, जैसे नेचरल प्रोडक्ट का यूस करना अच्छा होता है, न कि प्लास्टिक का

Image Credit: google

नेचरल प्रोडक्ट 

बहते पानी की मेलोडी और शांत साउंड वाला फव्वारा चुनें, जो घर में स्ट्रेस कम करता है

Image Credit: google

शांत साउंड  

फाउंटेन को हल्की रोशनी से रोशन करें, तेज रोशनी से बचें, क्योंकि ये एनर्जी में इम्बैलेंस पैदा करती हैं

Image Credit: google

हल्की रोशनी

यह जानकारी वास्तु शास्त्र जागरूकता के लिए है। घर में फाउंटेन लगाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लेना ज़रूरी है

Image Credit: google

ध्यान दे 

जन्मतिथि के अनुसार, ये 9 फूल है आपके लिए शुभ!
Find out More