Image Credit: istock

by Roopali Sharma | AUG  07,  2025

ये 9 उपाय दूर कर देंगे, घर में हो रही पैसों की तंगी!

घर के मुख्य द्वार पर स्वस्तिक बनाना शुभता का प्रतीक है और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है.

Image Credit: istock

मुख्य द्वार पर स्वास्तिक

तिजोरी का मुंह उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए, जिससे धन का बढ़ता है.

Image Credit: istock

तिजोरी दक्षिण दिशा

इस दिशा में भारी सामान या कोई निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए.

Image Credit: istock

उत्तर-पूर्व दिशा को खाली

उत्तर दिशा में एक्वेरियम रखने से ये धन और समृद्धि को आकर्षित करता है.

Image Credit: istock

उत्तर दिशा में एक्वेरियम

तुलसी का पौधा सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और पैसों की तंगी को दूर करता है.

Image Credit: istock

तुलसी का पौधा लगाएं

फटे जूते-चप्पल और कपड़े हटा दें, ये नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं.

Image Credit: istock

फटे जूते-चप्पल और कपड़े

कबाड़ नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है और धन को रोकता करता है.

Image Credit: istock

कबाड़ जमा न होने दें

यह स्थान देवताओं का स्थान माना जाता है और सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र होता है.

Image Credit: istock

उत्तर-पूर्व में मंदिर

मुख्य द्वार घर में प्रवेश करने वाली ऊर्जा का द्वार होता है, इसलिए इसे सुंदर और सकारात्मक बनाए रखना चाहिए.

Image Credit: istock

द्वार को आकर्षक बनाएं

इन वास्तु उपायों को करके आप आर्थिक तंगी दूर कर सकते है लेकिन अधिक जानकारी के लिए वास्तुशास्त्री से सलाह जरूर लें.

Image Credit: istock

रक्षाबंधन पर थाली सजाएं ऐसे, कि मिले भाई को हर खुशी और तरक्की!
Find out More