Image Credit: google

by Roopali Sharma | jul  28,  2025

बीमारियों की जड़ है घर का ये सामान, वास्तु दोष के 5 उपाय!

अगर आपके घर में कोई न कोई अक्सर बीमार रहता है, तो यह केवल शारीरिक कारणों से ही नहीं, बल्कि घर के वातावरण या वास्तु दोष के कारण भी हो सकता है

Image Credit: google

यहां दिए गए हैं ऐसे 10 प्रभावी वास्तु उपाय जिन्हें अपनाकर आप स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर करने में सहायता पा सकते हैं

Image Credit: google

बीमार व्यक्ति का सिर पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर रखें, इससे स्वास्थ्य में सुधार होता है

Image Credit: istockphoto

सोने की दिशा सही करें

तुलसी को पूर्व या उत्तर दिशा में रखें और रोज़ दीपक जलाएं यह हवा को शुद्ध करती है और रोगों से बचाती है

Image Credit: istockphoto

तुलसी का पौधा घर में लगाएं

टूटे हुए शीशे, घड़ी, बर्तन या फर्नीचर से नकारात्मक ऊर्जा फैलती है, जो स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती है

Image Credit: google

टूटी चीज़ें घर से हटाएं

गंदगी और अव्यवस्था बीमारियों का कारण बनती है खासकर रसोई और बाथरूम को हमेशा साफ रखें

Image Credit: istockphotot

घर को रोज़ साफ़ रखें

देसी घी का दीपक और लौंग या गुग्गुल की धूप सकारात्मकता और शांति लाते हैं

Image Credit: google

सुबह-शाम दीपक और धूप जलाएं

महा मृत्युंजय मंत्र, ॐ नमः शिवाय, या शंख की आवाज से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है

Image Credit: google

घर में मंत्र या शंख की ध्वनि करें

दरवाज़े पर स्वस्तिक, ॐ, शुभ-लाभ जैसे शुभ चिन्ह लगाएं और नियमित रूप से साफ रखें

Image Credit: google

मुख्य द्वार को सजाकर रखें

हफ्ते में दो बार पोछा लगाते समय बाल्टी में सेंधा नमक डालें यह बीमारियों और निगेटिव एनर्जी को दूर करता है

Image Credit: istockphoto

नमक वाला पानी पोछे में डालें

प्राकृतिक रोशनी में बैठने से शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है

Image Credit: istockphoto

सूर्य की रोशनी

किचन में कौन सी चीजें वास्तु दोष को बढ़ाती हैं?
Find out More