Image Credit:google

by Roopali Sharma | sep 3,  2025

इन दिशाओं में बना मंदिर ले जाता है कंगाली की तरफ!

वास्तु शास्त्र के अनुसार, बालकनी में पूजा मंदिर नहीं रखना चाहिए, आइये जानते है इसका क्या कारण है.

Image Credit:google

मंदिर को पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में रखें, क्योंकि ये दिशाएं शुभ मानी जाती हैं.

Image Credit:google

सही दिशा का चयन

मंदिर पूरी तरह ढका हुआ हो, ताकि धूल, गंदगी और बाहरी ऊर्जा का प्रभाव कम हो सके.

Image Credit:google

पूर्ण कवरेज

बालकनी पूरी तरह से बंद हो, जैसे कांच या अन्य सामग्री से ढकी हुई हो.

Image Credit:google

मंदिर को बंद स्थान में रखें

मंदिर को ऐसी जगह पर रखें जहां सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह हो.

Image Credit:google

पोजिटिव एनर्जी का प्रवाह

घर में जगह की कमी होने पर ही बालकनी में मंदिर बनाने पर विचार करें.

Image Credit:google

बेहतर विचार करें

बालकनी में मंदिर रखने पर भी पूजा और भक्ति में कोई कमी नहीं आनी चाहिए, क्योंकि यही सबसे जरुरी होता है.

Image Credit:google

धैर्य और भक्ति

दक्षिण दिशा में मंदिर रखना अशुभ माना जाता है, इसलिए इस दिशा से बचें.

Image Credit:google

दक्षिण दिशा से बचें

मंदिर के आसपास की जगह को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए, जिससे नकारात्मक ऊर्जा न आए.

Image Credit:google

मंदिर की सफाई

किसी भी वास्तु सुधार को करने से पहले एक योग्य वास्तु विशेषज्ञ से सलाह लेना उचित रहता है.

Image Credit:google

ध्यान रखें

जिनकी लव स्टोरी कभी अधूरी नहीं रहती, जानिए लव लकी मूलांक
Find out More