Image Credit: istock

by Roopali Sharma | AUG  02,  2025

सावन में जरूर करें ये 8 शुभ काम, हर छोटी कामना होगी पूरी!

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सावन के महीने में भगवान शिव की कृपा पाने और छोटी से छोटी मनोकामना पूरी करने के लिए कुछ विशेष उपाय किए जा सकते हैं.

Image Credit: iStock

यदि आपका मन अशांत है और चंद्रमा आपका साथ नहीं दे रहा है, तो हर सोमवार शिवलिंग पर चावल की खीर चढ़ाएं.

Image Credit: iStock

शिवलिंग पर चढ़ाएं खीर

घर के मंदिर में भगवान की मूर्तियां या चित्र पूर्व या पश्चिम दिशा की ओर मुख करके रखें और पूजा करते समय आपका मुख पूर्व या पश्चिम दिशा की ओर.

Image Credit: iStock

मूर्तियों की सही दिशा

सावन में शिव परिवार (शिव, पार्वती, गणेश, कार्तिकेय) की पूजा करने से सुख, शांति, समृद्धि और संतान सुख की प्राप्ति होती है.

Image Credit: iStock

सावन में शिव परिवार की पूजा

घर में भगवान शिव का ऐसा चित्र लगाएं जिसमें वह एक अष्टांग मुद्रा में हों (एक टांग पर खड़े हों और त्रिनेत्र के साथ चार हाथ में डमरू और त्रिशूल हो).

Image Credit: iStock

रोग मुक्ति के लिए

भगवान शिव को जल चढ़ाते समय, तांबे या पीतल के लोटे का उपयोग करें और “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें.

Image Credit: iStock

मंत्र का जाप

भगवान शिव और माता पार्वती की प्रसन्न मुद्रा में बैल पर विराजित तस्वीर लगाएं.

Image Credit: iStock

दांपत्य जीवन में सुख के लिए

विद्यार्थियों को अपने स्टडी रूम की उत्तर दिशा में भगवान शिव के उपदेश देने वाली मूर्ति या तस्वीर लगानी चाहिए.

Image Credit: iStock

विद्या प्राप्ति के लिए

शहद, शमी के फूल, जल, कच्चे चावल, दूध और चीनी, घी, गेहूं, गंगा जल, जौ, और तिल चढ़ाने से भी भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और मनोकामनाएं पूरी करते हैं.

Image Credit: iStock

शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें

यहां दी गयी जानकारी वास्तु शास्त्र पर आधारित है, किसी भी उपाय को करने से पहले, किसी योग्य ज्योतिषी या वास्तु सलाहकार से सलाह जरूर लें.

Image Credit: iStock

ध्यान दें

घर में खुशियां और सकारात्मक ऊर्जा लाती हैं ये मछलियां, घर के एक्वेरियम इन्हें जरूर रखें
Find out More