Image Credit: Pinterest

by Roopali Sharma | jul  23,  2025

परफेक्ट वास्तु के लिए सावन के हर सोमवार ये 10 चीजें जरूर करें

हर सावन सोमवार को घर के मुख्य द्वार पर शंख या घंटी बजाएं इससे घर की पोजिटिविटी बढ़ती है

Image Credit: Pinterest

सप्ताह में कम-से-कम एक बार “ॐ नमः शिवाय” या महामृत्युंजय मंत्र की सामूहिक ध्वनि से घर में सात्विक माहौल बनाएं

Image Credit: Pinterest

सावन के दौरान घर के उत्तर-पूर्व में तुलसी,मनी प्लांट,अलोवेरा या मोगरा का छोटा गमला लगाएं इससे सकारात्मकता बढ़ती है और घर की आर्थिक खुशहाली में मदद मिलती है

Image Credit: Pinterest

बालकनी या छत पर बेलपत्र की बेल लगाएं, क्योंकि बेलपत्र को शिवजी प्रिय है और हरियाली घर में ऊर्जा संचारित करती है

Image Credit: Pinterest

सावन में हरे, हल्के पीले,या सफेद रंग के पर्दे और सजावटी वस्तुएं प्रयोग करें इससे घर में ठंडक और शांति आती है

Image Credit: Pinterest

पूजा स्थान पर प्राकृतिक फूलों की रंग-बिरंगी मालाएं सजाएं, कृत्रिम फूलों से बचें

Image Credit: Pinterest

घर के पूजा स्थल के समीप एक शंख या तांबे का पात्र जल से भरकर इसमें रोज़ाना ताजे फूल डालें और जल को रोज बदलें इससे घर में शुद्धता और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है

Image Credit: Pinterest

परिवार के सदस्य सावन के किसी एक दिन मिलकर घर की सफाई करें और पूजा करें इससे सामूहिकता बढ़ती है, पारिवारिक रिश्ते मजबूत होते हैं

Image Credit: Pinterest

सावन के प्रतीक स्वरूप बच्चों के साथ शिव-पार्वती पर पेंटिंग बनाएं और उसे उत्तर,पूर्व,या ईशान कोण में लगाएं इससे बच्चों में आस्था और आनंद बढ़ता है

Image Credit: Pinterest

मिट्टी के छोटे दीये या गमले सजाने से ‘पृथ्वी तत्व’ संतुलित होता है, जो वास्तु में स्थायित्व और सुरक्षा का प्रतीक है

Image Credit: Pinterest

हमेशा घर की ऊर्जा, सफाई और पौधों की देख-रेख का ध्यान रखें, वही सबसे बड़ा वास्तु उपाय है

Image Credit: Pinterest

कलावा बांधने से लेकर उतारने तक के ये 8 नियम!
Find out More