Image Credit: istock

by Roopali Sharma | AUG  142025

बैग में ये सामान करियर में ला सकता है रुकावट

वास्तु के अनुसार, प्रोफेशनल बैग में कुछ ऐसी चीजें नहीं रखनी चाहिए जो निगेटिव एनर्जी पैदा करके करियर में बाधा डाल सकती हैं

Image Credit:istock

पेन, चार्जर, हेडफोन आदि जैसी टूटी हुई चीजें निगेटिव एनर्जी फैलाती हैं 

Image Credit: istock

टूटे हुए सामान

गंदे या पहने हुए कपड़े की निगेटिव एनर्जी करियर को इफ़ेक्ट कर सकते हैं

Image Credit: istock

गंदे कपड़े

कोई भी दुखद याद दिलाने वाली तस्वीर  बैग में नहीं रखना चाहिए

Image Credit: istock

फोटो 

टूथब्रश, कंघी, या अन्य व्यक्तिगत सफाई की चीजें बैग में रखने से बचें

Image Credit: istock

हाइजीन चीजें

ओफिस का माहौल प्रोफेशन होता है, इसलिए ज्यादा मेकअप या ज्वेलरी रखने से बचें

Image Credit: istock

ज्वेलरी

ये चीजें अवसरों को काटने का प्रतीक मानी जाती हैं, इसलिए इन्हें बैग में नहीं रखना चाहिए

Image Credit: istock

नेल कटर

इनमें मौजूद अल्कोहल कंटेंट मेन्टल कंसंट्रेशन को कमजोर कर सकते हैं

Image Credit: istock

परफ्यूम

बंद हो चुके सिक्के या नोट निगेटिव एनर्जी का सोर्स माने जाते हैं

Image Credit: istock

पुराने सिक्के

भारी बैग पीठ और कंधे को नुकसान पहुंचाते हैं और काम में मन नहीं लगने देते

Image Credit: istock

हैवी सामान

बैग को हमेशा साफ और व्यवस्थित रखें, क्योंकि अव्यवस्था निगेटिव एनर्जी को बढ़ाती है

Image Credit: istock

बैग

गलत समय पर झाड़ू खरीदने से रुक सकती है तरक्की
Find out More