Image Credit: Canva

शेयर बाजार शनिवार 1 फरवरी को खुलेगा या रहेगा बंद?

by Roopali Sharma | JAN 30,  2025

आम बजट 2025 पेश होने में एक महीने से भी कम का समय बाकी रह गया है. बजट देश का सबसे बड़ा Financial Events होता है

Image Credit: Canva

बीते कई वर्षों से आम बजट को 1 फरवरी को पेश किया जा रहा है. इस कारण उम्मीद है कि इस बार भी वित्त मंत्री 1 फरवरी, 2025 को सुबह 11 बजे बजट पेश कर सकती हैं

Image Credit: Canva

सीतारमण द्वारा अब तक छह पूर्ण बजट और दो अंतरिम बजट पेश किए जा चुके हैं. इस बार वह आठवां पूर्ण बजट  पेश करेंगी

Image Credit: Canva

हर साल बजट वाले दिन वित्त मंत्री के भाषण में होने वाले ऐलानों के साथ ही शेयर बाजार पर भी टिकी रहती हैं

Image Credit: Canva

वित्त वर्ष 2025-26 का बजट 1 फरवरी शनिवार को पेश होने वाला है और इस दिन साप्ताहिक अवकाश रहता है

Image Credit: Canva

ऐसे में लोगों के मन में अब सवाल ये है कि क्या बजट के चलते छुट्टी वाले दिन भी शेयर मार्केट ओपन रहेगा

Image Credit: Canva

तो इसका जबाव है हां, BSE और NSE दोनों की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में ये जानकारी शेयर की गई है

Image Credit: Canva

आम बजट पेश होने के चलते शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन रखा गया है. इस ट्रेडिंग सेशन में आम दिनों की तरह ही कारोबार होगा

Image Credit: Canva

ऐसा पहली बार नहीं है, जबकि बजट की तारीख शनिवार को पड़ रही है और पहले भी इस तरह की स्थिति आने पर मार्केट ओपन रहा है

Image Credit: Canva

क्या आप जानते है, कौन थे वो प्रधानमंत्री जो बजट पेश कर चुके हैं?
Find out More