मिल रही है Income Tax पर छूट मिडिल क्लास को जानिए कैसे?
by Roopali Sharma | JAN 24, 2025
Image Credit: Canva
Image Credit: Canva
भारत सरकार 1 फरवरी को 2025 का बजट पेश करने जा रही है, जिसमें देश की इकोनॉमी को बूस्ट देने के लिए कई कदम उठाए जाने की उम्मीद है
Image Credit: Canva
यह घोषणाएं मांग को समर्थन देने और विकास को बढ़ावा देने के लिए की जा सकती है, क्योंकि धीमी होती अर्थव्यवस्था को मदद की जरूरत है
Image Credit: Canva
बजट में मिडिल क्लास को राहत देने के लिए टैक्स में छूट, इंडस्ट्री को बाहरी दबाव से बचाने के लिए टैरिफ में बदलाव और रोजगार बढ़ाने के लिए तरीकों पर विचार किया जा रहा है
Image Credit: Canva
New Tax Regime के तहत व्यक्तियों के लिए राहत, कॉर्पोरेट Tax का सरलीकरण और स्रोत पर TDS की आसान व्यवस्था पर भी बात हो सकती है
Image Credit: Canva
महाराष्ट्र और हरियाणा में हाल की चुनावी जीत से उत्साहित मोदी सरकार का मकसद एक मजबूत संदेश देना है कि वह विकास के लिए लगातार काम कर रही है
Image Credit: Canva
बजट में मिडिल क्लास के लिए टैक्स में राहत देने के कदमों पर चर्चा हो रही है. न्यू टैक्स रिजीम के तहत Individuals के लिए छूट दी जा सकती है
Image Credit: Canva
इसके अलावा सरकार की Capital Expenditure पर भी खास ध्यान दिया जाएगा, ताकि प्राइवेट इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा मिले और इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने का हौसला मिले
Image Credit: Canva
इसके साथ ही Foreign Investment को रिझाने के लिए कई तरीकों पर भी चर्चा चल रही है, जिन्हें बजट में शामिल किया जा सकता है
Image Credit: Canva
इस बजट से उम्मीद जताई जा रही है कि यह न केवल देश की Economy को बूस्ट देगा, बल्कि आम आदमी और इंडस्ट्री के लिए भी राहत का काम करेगा
वित्त मंत्री के पिटारे से Healthcare & फार्मा सेक्टर को क्या?