नहीं उठाने पड़ेंगे EMI पर Electric Goods कर रही है सरकार ये ऐलान
by Roopali Sharma | JAN 28, 2025
Image Credit: Canva
Image Credit: Canva
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी की सुबह 11 बजे केंद्रीय बजट 2025 पेश करेंगी. इस बार के बजट में Electronic Products Manufacturers & Consumer दोनों को फायदा मिल सकता है
Image Credit: Canva
ऐसी उम्मीद है कि बजट 2025 में Consumer Electronic Products पर लगाने वाली ड्यूटी में कटौती की जा सकती है
Image Credit: Canva
ICEA की सरकार से मांग की है कि Electronic Components पर लगने वाली ड्यूटी में कटौती की जाए, जिससे Household Level पर फोन बनाने वाले को फायदा मिल सके
Image Credit: Canva
ICEA ने कहा कि उसकी तरफ से मोबाइल फोन के पार्ट्स, जैसे प्रिंटेड सर्किट बोर्ड, कैमरै मॉड्यूल की ड्यूटी में कमी करने की सिफारिश की है
Image Credit: Canva
मौजूदा वक्त में भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा Smartphone Supplier बन गया है. Apple और Samsung Smartphone Manufacturing में सबसे आगे हैं
Image Credit: Canva
कुछ समय पहले फोन बनाने वाली कंपनियों ने वित्त मंत्रालय से अनुरोध किया है कि डिवाइस में लगने वाले पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी को कम किया जाए. अगर ड्यूटी कम की गई तो फोन सस्ते हो सकते हैं
Image Credit: Canva
अगर बजट में कंपनियों को राहत मिली तो कंपनियों के पास Infrastructure में निवेश के लिए ज्यादा पैसे होंगे जिससे आप लोगों को सस्ती टेलीकॉम सेवाएं मिल सकती हैं
Image Credit: Canva
यही नहीं, मोबाइल के अलावा स्मार्ट टीवी जैसे बाकी इलेक्ट्रिक सामान भी सस्ता हो सकते हैं. कीमतों में कमी आने का सीधा मतलब है ग्राहकों की बचत
Image Credit: Canva
बजट में क्या वाकई फोन, फोन में लगने वाले पार्ट्स, स्मार्ट टीवी और इंटरनेट से जुड़ी घोषणाएं होती हैं या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा