Image Credit: Canva

 इन 7 स्टॉक्स में फटाफट करें निवेश, होगा जबरदस्त मुनाफा

by Roopali Sharma | FEB 01,  2025

वर्ष 2025 का बजट जल्द ही पेश किया जाएगा.  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार, 1 फरवरी, 2025 को इसे संसद में पेश करेंगी

Image Credit: Canva

लेकिन बजट के चलते भारतीय शेयर बाजारों में भी कारोबार होगा. नॉर्मल  ट्रेडिंग होगी. यही वजह है कि ब्रोकरेज ने भी कई स्टॉक्स पर अपनी राय दी है

Image Credit: Canva

आप भी ये लिस्ट देखकर आज के ट्रेडिंग सेशन में अपना दांव लगा सकते हैं. ये ऐसे शेयर हैं, जिनमें दांव लगाने पर आपको अच्छा-खासा मुनाफा हो  सकता है

Image Credit: Canva

HSBC के शेयर का Buy बनाए रखें, टार्गेट प्राइस को 1320 से घटाकर 1150 किया गया

Image Credit: Canva

IndusInd Bank

Citi: Buy बनाए रखें, टार्गेट प्राइस को 2700 से बढ़ाकर 2800 किया गया. Jefferies: Hold बनाए रखें, टार्गेट प्राइस 2350

Image Credit: Canva

Nestle India

Goldman Sachs के शेयरों में  Buy बनाए रखें, टार्गेट प्राइस को 1700 से घटाकर 1607 किया गया

Image Credit: Canva

Chola Investment

Jefferies Buy बनाए रखें, टार्गेट प्राइस को 210 से घटाकर 185 किया गया. और CLSA: Accumulate बनाए रखें, टार्गेट प्राइस 220 तय किया 

Image Credit: Canva

Bandhan Bank

 Upgrade to Buy from Underperform, टार्गेट प्राइस को 1420 से बढ़ाकर 1600 किया गया. Morgan Stanley: Buy बनाए रखें, टार्गेट प्राइस 1510 है 

Image Credit: Canva

Prestige Estates

लॉन्ग टर्म के लिए Sumitomo Chemical में 1 साल के लिए खरीदारी की राय  है. 630 का टारगेट प्राइस रहेगा. क्रॉप प्रोटेक्शन बिजनेस में काम करती है

Image Credit: Canva

Sumitomo Chemical Share

Budget Suitcase का लाल रंग होना क्या कोई धार्मिक मान्यता है?
Find out More