Image Credit: Canva
Nirmala Sitharaman खुद कौन से सैलरी स्लैब में आती है? जानिए
by Roopali Sharma | FEB 01, 2025
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज, 1 फरवरी को 2025-26 के लिए देश का बजट संसद में पेश करेंगी
Image Credit: Canva
यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट है. पहला बजट 23 जुलाई 2024 को किया गया था
Image Credit: Canva
आइए जानते हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को हर माह कितनी सैलरी मिलती है. उन्होंने कहां तक पढ़ाई की है
Image Credit: Canva
Indian Government के सैलरी डाटा के मुताबिक, वेबसाइट पर फाइनेंस मिनिस्टर की मंथली सैलरी 4,00,000 रुपए के करीब बताई गई है
Image Credit: Canva
निर्मला सीतारमण को एक मंत्री होते हुए ड्यूटी पर रहने के दौरान प्रति दिन 2,000 रुपए का Allowance भी मिलता है
Image Credit: Canva
संसद सत्र या किसी सरकारी यात्रा करने पर उन्हें यात्रा भत्ता भी मिलता है. यात्रा के दौरान रहने की
Free Facility
भी मिलती है
Image Credit: Canva
Nirmala Sitharaman अपने पति के साथ हिस्सेदारी के रूप में 99.36 लाख रुपये कीमत का एक मकान, और करीब 16.02 लाख रुपये कीमत की गैर कृषि भूमि भी है
Image Credit: Canva
आपको जानकर हैरानी होगी कि निर्मला सीतारमण के नाम कोई भी कार नहीं हैं. उनके नाम एक चेतक स्कूटर है, जिसकी कीमत लगभग 3000 रुपये है
Image Credit: Canva
वित्त मंत्री
Nirmala Sitharaman
के पास अर्थशास्त्र में एमए और MPhil की डिग्री है. उन्होंने JNU से भी पढ़ाई की है
Image Credit: Canva
इन 7 स्टॉक्स में फटाफट करें निवेश, होगा जबरदस्त मुनाफा
Find out More