वित्त मंत्री के पिटारे से Healthcare & फार्मा सेक्टर को क्या?

by Roopali Sharma | JAN 23, 2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट 1  फरवरी को पेश करेंगी. सरकार हेल्थ सेक्टर पर फोकस लगातार बढ़ा रही है

Image Credit: Canva

ऐसे में जानकारों का मानना है कि इस बार बजट में हेल्थ जैसे प्रमुख सेक्टर के लिए आवंटन करीब 10 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है

Image Credit: Canva

इस सेक्टर से जुड़े एक्सपर्ट स्वास्थ्य सेवाओं पर GST को शून्य करने या इसे 5 फीसदी वाले स्लैब में लाने की वकालत कर रहे हैं

Image Credit: Canva

नए प्रोजेक्ट के लिए न्यूनतम 15 साल के लिए टैक्स छूट देना, साथ ही मौजूदा सुविधाओं के लिए 10 साल की टैक्स राहत भी प्रमुख मांगें हैं

Image Credit: Canva

Medical Devices के लिए ब्याज दर में छूट के साथ, ये सुधार भारत के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को आधुनिक बनाने के लिए आवश्यक Financial प्रदान कर  सकते हैं

Image Credit: Canva

स्वास्थ्य सेवा पहुंच में सुधार के उद्देश्य से आयुष्मान भारत-PMJAY योजना ने छोटे शहरों में मांग में वृद्धि की है

Image Credit: Canva

एक्सपर्ट्स के अनुसार, सरकार Public Health Facilities के बजट में इजाफा करे और प्राइवेट सेक्टर को मदद करने के लिए प्रोत्साहन दे 

Image Credit: Canva

 बीमा कंपनियों द्वारा लिये जाने वाले प्रीमियम में और  उनके द्वारा दिये जाने वाले क्लेम के बीच बड़ा अंतर है.  इसलिए इस सिस्टम में सुधार की जरूरत है

Image Credit: Canva

उम्मीद है की नवाचार को प्राथमिकता देकर, सरकार सभी नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवा को सुलभ, सस्ती और Equitable बना सकती है

नए साल में किसानों के लिए मोदी सरकार की नई सौगात!
Find out More