Image Credit: Canva

देश की पिछले 13 Budget की रूपरेखा जानिए!

by Roopali Sharma | FEB 01,  2025

आज 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश होगा. ये Modi 3.0 का दूसरा पूर्णकालिक बजट है. साल 2014 से लेकर 23 जुलाई 2024 तक मोदी सरकार के 13 बजट सामने आ चुके हैं

Image Credit: Canva

आइए आपको बताते हैं कि इससे पहले के 13 बजट में मोदी सरकार के तमाम वित्‍त मंत्रियों ने क्‍या-क्‍या बड़े ऐलान किए

Image Credit: Canva

2014 में फरवरी में कांग्रेस सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया था. इस बजट में टैक्स छूट सीमा को 2 लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए किया गया 

Image Credit: Canva

Budget 2014 

इस बजट में  सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश पर मिलने वाले ब्याज को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया गया 

Image Credit: Canva

Budget 2015 

2016 का बजट में 5 लाख से कम आय वालों के लिए टैक्स रिबेट 2000 से बढ़ाकर 5000 रुपए कर दी गई

Image Credit: Canva

Budget 2016 

ये बजट के इतिहास में पहली बार हुआ था. 2.5 लाख से 5 लाख रुपए तक की इनकम के लिए टैक्स रेट को 10% से घटाकर 5% किया गया

Image Credit: Canva

Budget 2017

इस साल के बजट में Salaried Taxpayers को 40,000 रुपए का Standard Deduction का फायदा देने की घोषणा की गई

Image Credit: Canva

Budget 2018 

इस बजट में टैक्स रिबेट की लिमिट 2500 रुपए से बढ़ाकर 12500 रुपए कर दिया गया. स्टैंडर्ड डिडक्शन को 40000 रुपये से बढ़ाकर 50000 रुपए किया गया

Image Credit: Canva

Budget 2019

साल 2020 के बजट में नई टैक्‍स रिजीम का विकल्‍प पेश किया गया. ऐसे में टैक्‍सपेयर्स को न्‍यू और ओल्‍ड टैक्‍स रिजीम में से किसी एक  को स्‍वेच्‍छा से चुनने का ऑप्‍शन दिया गया

Image Credit: Canva

Budget 2020

इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ग्रामीण क्षेत्र में इन्फ्रा सेक्टर के विकास के लिए आवंटन को बढ़ाकर 40,000 करोड़ रुपए कर दिया

Image Credit: Canva

Budget 2021

2022 के बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक साल में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत देश भर में 80 लाख मकान बनाए जाने का  ऐलान किया

Image Credit: Canva

Budget 2022

इस बजट में New Tax Regime के तहत 7 लाख रुपए तक की सालाना कमाई तक कोई टैक्स न देने का ऐलान किया गया

Image Credit: Canva

Budget 2023

23 जुलाई 2024 को पूर्ण बजट पेश किया. इस बजट में New Tax  Regime में स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 से बढ़ाकर 75 हजार कर दिया गया

Image Credit: Canva

Budget 2024

Nirmala Sitharaman खुद कौन से सैलरी स्लैब में आती है? जानिए 
Find out More