Image Credit: Canva

7 पॉइंट में समझे इस बार का पूरा Budget

by Roopali Sharma | JAN 31,  2025

देश में आज यानी 31 जनवरी 2025 को बजट सेशन की शुरुआत हो गई है. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद आज सरकार Economic Survey भी पेश करेगी

Image Credit: Canva

देश का Budget 2025 पेश होने वाला है और वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman 1 फरवरी को संसद में अपना बजट भाषण देंगी

Image Credit: Canva

आइए आपको बताते हैं कि बजट में कुछ बड़े बदलाव क्या हो सकते हैं, जिससे आपको भी फायदा हो सकता है 

Image Credit: Canva

सरकार न्यू टैक्स रिजीम के तहत Taxpayers को राहत दे सकती है, टैक्स स्लैब में बदलाव किया जा सकता है

Image Credit: Canva

Changes In Tax Slab

सरकार टैक्सपेयर्स के लिए टैक्स फ्री इनकम की लिमिट को बढ़ाकर 10 लाख रुपये तक कर सकती है

Image Credit: Canva

Tax Free Income Limit

इसके साथ Income Tax Return फाइल करने की तारीख में भी बदलाव किया जा सकता है

Image Credit: Canva

Deadline For Filing ITR

सरकार महंगाई को नियंत्रित करने के लिए रोटी, कपड़ा और मकान सभी को सुनिश्चित करने के लिए बजट में ऐलान कर सकती है

Image Credit: Canva

Inflation Control

सीनियर सिटीजंस के लिए भी बजट 2025 में कुछ बड़े ऐलान हो सकते हैं.  Senior Citizens के लिए हेल्थ इंश्योरेंस की लिमिट को बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया जा सकता है 

Image Credit: Canva

Health Insurance Limit 

  इसके अलावा बजट  में  महिलाओं के लिए संचालित Mahila Samman Saving Certificate जैसी स्कीम की समय सीमा को आगे बढ़ाया जा सकता है

Image Credit: Canva

Women-Related Schemes

Budget 2025 में पीएम किसान योजना के तहत किसानों को मिलने वाली राशि बढ़ाए जाने की घोषणाएं संभव हैं 

Image Credit: Canva

PM Kisan Yojana

Budget Day पर शेयर बाजार का हाल कैसा रहा पिछले 12 वर्षों में?
Find out More