Image Credit: Canva

Nirmala Sitharaman की निजी जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें!

by Roopali Sharma | FEB 01,  2025

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर शनिवार वाले दिन पूरे देश की नजरें टिकी होंगी. 1 फरवरी को सीतारमण वित्त वर्ष 2025-26 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी

Image Credit: Canva

वह लगातार 8वीं बार बजट पेश करेंगी जो रिकॉर्ड होगा. सीतारमण को लेकर बजट  की चर्चाओं से अलग आज हम आपको उनकी निजी ज‍िंदगी से रूबरू कराते हैं

Image Credit: Canva

बता दें कि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक छोटा-सा परिवार है. उनके पति परकला प्रभाकर, बेटी वांग्मयी और दामाद प्रतीक दोशी

Image Credit: Canva

अपने कॉलेज के दिनों में सीतरमण की मुलाकात परकला प्रभाकर से हुई. जो कि जाने-माने Economist & Commentator हैं

Image Credit: Canva

प्रभाकर आंध्र प्रदेश के नरसापुरम से हैं. दोनों ने साल 1986 में शादी रचाई. उनकी एक बेटी है-वांग्मयी

Image Credit: Canva

वांग्मयी Parakala एक लेखिका हैं, उनका जन्म 20 मई 1991 को चेन्नई में हुआ था. दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में Bachelors & Masters की डिग्री हासिल की

Image Credit: Canva

वांग्मयी ने अमेरिका में नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के Middle School of Journalism से पत्रकारिता में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री ली

Image Credit: Canva

बेटी वांग्मयी परकला ने जून 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोगी प्रतीक दोशी से बेंगलुरु में एक निजी समारोह में शादी की

Image Credit: Canva

प्रतीक दोशी गुजरात से हैं. 2014 से प्रधानमंत्री के साथ काम कर रहे हैं. जून 2019 में संयुक्त सचिव के पद के साथ PMO में OSD के रूप में नियुक्त किया गया था

Image Credit: Canva

देश की पिछले 13 Budget की रूपरेखा जानिए!
Find out More